फीडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप – राउंड 6: जू वेनजुन की एक और जीत, 4-2 की बनाई बढ़त

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 10:39 PM (IST)

शंघाई ( निकलेश जैन ) मौजूदा विश्व शतरंज चैम्पियन जू वेनजुन ने चैलेंजर तान झोंगयी के खिलाफ काले मोहरों से जीत दर्ज करते हुए मैच में 4-2 की अहम बढ़त बना ली है। यह उनकी पिछले चार मुकाबलों में तीसरी जीत है और शंघाई चरण का यह अंतिम मुकाबला रहा। अब मैच अगले चरण के लिए तान के गृह नगर चोंगकिंग की ओर बढ़ रहा है।

इस राउंड में एक बार फिर इंग्लिश ओपनिंग खेली गई, लेकिन तान ने डबल फियांचेटो सेटअप अपनाया। हालांकि, इस लाइन में उन्हें शुरुआती बढ़त नहीं मिली और जू ने ठोस और सटीक खेल के जरिए जल्दी ही नियंत्रण हासिल कर लिया। तान का घोड़ा काफी देर तक किनारे पर फंसा रहा, जिससे उनके मोहरों का तालमेल बिगड़ा और जू को स्थिति में स्पष्ट लाभ मिला और अपने राजा को केंद्र में लाकर और मोहरों को बेहतरीन समन्वय में रखते हुए जू नें मुकाबला 59 चालों में जीत लिया।

अब जू को खिताब बचाने के लिए बचे 6 मुकाबलों में केवल 2.5 अंक की आवश्यकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News