मैगनस कार्लसन नें जीता पेरिस फ्री स्टाइल शतरंज का खिताब

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:56 PM (IST)

पेरिस ( निकलेश जैन ) फ्री स्टाइल ग्रांड स्लैम शतरंज के दूसरे पड़ाव पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज का खिताब विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें फाइनल मुक़ाबले मे यूएसए के हिकारु नाकामुरा को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए जीत लिया , बड़ी बात यह रही ही की इस बार कार्लसन नें यह खिताब बिना किसी टाईब्रेक के जीता , उन्होने क्वाटर फाइनल मे उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव को 2-0 से , सेमी फाइनल में यूएसए के फबियानों करूआना को 1.5-0.5 से पराजित किया था ।

PunjabKesari

इस जीत के साथ कार्लसन नें 2 लाख डॉलर मतलब तकरीबन 1 करोड़ 75 लाख रुपेय अपने नाम किए इसके साथ ही फ्रीस्टाइल शतरंज रंकिंग में अब वह पहले स्थान पर पहुँच गए है । हिकारु नाकामुरा दूसरे स्थान पर रहे और उन्होने 1 लाख 40 हजार डॉलर तो तीसरे स्थान पर रहे फबियानों करूआना नें 1 लाख डॉलर की राशि अपने नाम की ,करूआना से हारकर पूर्व विजेता जर्मनी के विन्सेंट केमर को 60 हजार डॉलर मिले । 

PunjabKesari

पांचवें स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में भारत के अर्जुन एरीगासी नें फ्रांस के मकसीम लागरेव को मात दी और उन्होने 50 हजार डॉलर अपने नाम किए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News