फीडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप – राउंड 8: जू वेनजुन एक और जीत के साथ खिताब से आधे अंक दूर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:51 PM (IST)

चोंगकिंग , चीन ( निकलेश जैन)  में खेले गए आठवें मुकाबले में मौजूदा जू वेनजुन ने लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए स्कोर 6-2 कर लिया है। अब उन्हें खिताब बचाने के लिए केवल आधा अंक चाहिए।यह विश्व महिला शतरंज इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा लगातार परिणाम देने वाली और एकतरफा विश्व चैंपियनशिप बन गयी है और जू का छठी बार विश्व चैम्पियन बनना तय नजर आ रहा है । 

तान झोंगयी ने इस बार राजा के प्यादे को दो घर खेलकर ओपनिंग में बदलाव किया, लेकिन यह रणनीति कारगर नहीं रही। उन्होंने एक प्यादा बिना किसी ठोस मुआवज़े के त्याग दिया और जू ने इस बढ़त को सटीक एंडगेम तकनीक के साथ जीत में बदल दिया।

जू नें कई शानदार चालों ने दिखाया कि क्यों जू वेनजुन विश्व चैम्पियन हैं। तान ने कोशिश की, लेकिन जू की पकड़ पूरे मैच पर बनी रही।

अब मुकाबले का अगला राउंड 16 अप्रैल को खेला जाएगा, जिसमें जू सफेद मोहरों से खेलेंगी और बचे हुए चार मुकाबलों मे सिर्फ एक ड्रा उन्हे फिर से विश्व विजेता बना देगा या फिर क्या तान इतिहास की सबसे बड़ी वापसी करेंगी?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News