फीडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप –: तान झोंगयी ने जू वेनजुन की बड़ी चूक का उठाया फायदा, बढ़त बनाई
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:08 PM (IST)

शंघाई, चीन ( निकलेश जैन ) फीडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2025 के दूसरे मुकाबले में तान झोंगयी ने पहली जीत दर्ज करते हुए अपना पहला पूरा अंक बनाया और बढ़त बना ली । सफेद मोहरों से खेल रही तान ने एक कठिन एंडगेम में मौजूदा चैंपियन जू वेनजुन की बड़ी गलती का फायदा उठाया और मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ अब मैच में तान को 1.5-0.5 की बढ़त मिल गई है।
पहले मैच की तरह यह मुकाबला भी संतुलित तरीके से शुरू हुआ और इंग्लिश ओपनिंग में दोनों खिलाड़ी मुख्य लाइन में चलीं। शुरुआत में जू ने काफी समय लिया और मध्य खेल तक तान के पास करीब 20 मिनट की समय बढ़त हो गई थी। खेल हाथी और प्यादो के एंडगेम में पहुंचा, जहां सब कुछ बराबर था—लेकिन फिर आई जू की 31वीं प्यादे को की जल्दीबाज़ी में की गई चाल, जिसने स्थिति को जटिल बना दिया।इसके बाद तान ने बचे हुए मोहरों और केंद्र में सक्रिय राजा की मदद से शानदार तरीके से जीत को अंजाम तक पहुंचाया।
इस हार के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेनजुन मुक़ाबले में 1.5-0.5 से पीछे हो गयी है ।