गोल्फ सुंदरी पेजे स्पिरानाक ने क्रिसमस आऊटफिट में दिए पोज
punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 06:24 PM (IST)
खेल डैस्क : गोल्फ सुंदरी पेजे स्पिरानाक ने क्रिसमस आऊटफिट में पोज देकर अपने प्रशंसकों को उत्सव की भावना से जोड़ रही है। 28 वर्षीया ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से पूछा- क्या आप इस साल शरारती या अच्छे रहे हैं? पेजे ने एक गोल्फ स्टिक के साथ अंतरंग कपड़ों में पोज दिए हैं। वह ऊंचे जूते पहनी हुई हैं, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं।
पेजे गोल्फ के बजाय अपनी किलर फिगर के कारण इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन फॉलोयर बना चुकी है। पेजे ने एक बार चौकाने वाला खुलासा किया था कि उनकी ग्लैमरस लाइफ को लेकर उन्हें मारने की धमकियां दी गई थीं। पेजे ने कहा कि उन्हें मध्यवर्गीय पुरुष लगातार उनकी फैशन सेंस को लेकर हैरास कर रहे हैं।
पेजे बेलीं- लोग बार-बार मेरी छोटी स्कर्ट की बात करते हैं। मुझे मारने की धमकियां देते हैं। लोग मेरी निजी जिंदगी में झांकने की कोशिश करते हैं। हालांकि मैं जानती हूं कि लोग मुझे नौटंकीबाज कहते हैं लेकिन असल बात यह है कि ऐसी बातों को मैं सीरियसली नहीं लेती। गोल्फ रैंकिंग में कभी टॉप-1000 में भी नहीं आई पेज को इंस्टा क्वीन के तौर पर भी जाना जाता है।