गोल्फ : शुभंकर शर्मा और भुल्लर कीनिया सावान्नाह क्लासिक के दूसरे दौर में

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 09:15 PM (IST)

नैरोबी : शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर ने अपनी गलतियों से सबक लेकर कीनिया सावान्नाह क्लासिक गोल्फ के दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन किया। पहले दौर में दो अंडर 69 स्कोर करने वाले शर्माने दूसरे दौर में छह अंडर का स्कोर निकाला। वह संयुक्त 31वें स्थान पर हैं। कतर मास्टर्स में दूसरे स्थान पर रहे भुल्लर ने पहले दौर में एक अंडर 70 स्कोर किया। दूसरे दौर में तीन अंडर स्कोर के बाद वह संयुक्त 67वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन हार्डिंग ने सात अंडर पार 64 के स्कोर के साथ बढ़त बना ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News