भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा खिसके, लेकिन पीजीए टूर कार्ड की दौड़ में बरकरार

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 04:12 PM (IST)

न्यूबर्ग (अमेरिका): भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा कार्न फेरी टूर चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त तीसरे से संयुक्त 10वें स्थान पर खिसक गए लेकिन वह पीजीए टूर कार्ड की दौड़ में बने हुए हैं। शुभंकर ने 72 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर छह अंडर 138 का है। भारतीय गोल्फर को 2019-20 के लिए पीजीए टूर कार्ड हासिल करने के लिए एकल छठे या इससे बेहतर स्थान हासिल करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News