डबल बोगी के बावजूद वाणी ने इवन पार का कार्ड खेला

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 08:55 PM (IST)

पटाया : भारतीय गोल्फर वाणी कपूर ने लेडीज यूरोपीय थाईलैंड चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 24 वें स्थान पर बनी हुई हैं। अन्य भारतीयों में गौरिका बिश्नोई (75) संयुक्त 80 वें स्थान पर थी और उन्हें कट में प्रवेश करने के लिये दूसरे दौर में मजबूत प्रदर्शन करना होगा। नीदरलैंड की एने वान डैम ने पांच अंडर पार 67 से शानदार कार्ड खेला और स्थानीय गोल्फर औनचिसा उतामा के साथ संयुक्त बढ़त बनाई।

त्वेसा ने बढ़त कायम रखी, सहर ने 71 का कार्ड खेला
बेंगलुरू : बीती रात शीर्ष पर चल रही त्वेसा मलिक ने हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के सातवें चरण के दूसरे दौर के बाद अपनी बढ़त कायम रखी। त्वेसा ने पहले दिन इवन पार 72 का कार्ड खेला था और उन्होंने दूसरे दिन चार ओवर 78 का कार्ड खेला। इससे उनका कुल स्कोर 148 हो गया है जिससे वह दूसरे स्थान पर चल रही सहर अटवाल (71) और अमनदीप द्राल (77) से दो शॉट की बढ़त बनाए हैं। सहर और अमनदीप दोनों ने छह ओवर 150 का कुल स्कोर बना लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News