विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए यूएस गोल्फ इंडिया टूर्नामेंट में भिड़ेंगे 74 गोल्फर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 10:17 PM (IST)

गुरुग्राम : विश्व चैंपियनशिप और अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में जगह बनाने के इरादे से 74 युवा गोल्फर क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री कोर्स पर यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर्नामेंट के पहले सत्र में दावेदारी पेश करेंगे। टूर्नामेंट का पहला लेग छह अक्टूबर को जबकि दूसरा लेग सात अक्टूबर को आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियनशिप खेलने वाली अदिति अशोक और क्षितिज नावीद कौल जैसे बड़े भारतीय नाम भी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली युवा प्रतिभाएं 14 आयु वर्गों में बंटी हुई हैं।

 

लड़कों के लिए नौ आयु वर्ग हैं जबकि लड़कियों को 5 आयु वर्गों में बांटा गया है। यह गोल्फर अमेरिका के मशहूर पाइनहस्र्ट गोल्फ कोर्स में आयोजित होने वाले यूएस किड्स गोल्फ विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए छह अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पॉइंट्स अर्जित करेंगे। साथ ही, इन युवाओं के पास यूएस किड्स यूरोपीय चैंपियनशिप में जगह बनाने का मौका भी होगा।

 

यूएस किड्स गोल्फ विश्व चैंपियनशिप ऐसे कई खिलाडिय़ों के लिए एक मंच रहा है जो विश्व गोल्फ के मौजूदा परिद्दश्य में सबसे बड़े सितारे बन गए हैं। इनमें विश्व नंबर एक स्कॉटी शेफलर, दो बार के मेजर विजेता जस्टिन थॉमस और कॉलिन मोरीकावा शामिल हैं। अमरीका की अनुभवी गोल्फर लेक्सी थॉम्पसन यूएस किड्स गोल्फ विश्व चैंपियनशिप में कई बार खिताब जीत चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News