भारत के लिए अच्छी खबर, इंग्लैंड का तेज गेंदबाज चोटिल, टेस्ट श्रृंखला से हो सकता है बाहर

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:45 PM (IST)

लंदन : भारत के खिलाफ इस साल 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चोटिल होने के कारण बाहर होने के कगार पर है। इस 31 साल के गेंदबाज को यह चोट उनकी काउंटी टीम नॉटिंघमशर काउंटी के घरेलू सत्र शुरू होने से पहले अबुधाबी में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान लगी। 

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा चार अगस्त तक चलेगा। स्टोन ने अब तक पांच टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिये है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 2024 में अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के हवाले से शुक्रवार को बताया, ‘स्टोन को मार्च में नॉटिंघमशर के सत्र पूर्व अबुधाबी दौरे के दौरान उनके दाहिने घुटने में काफी तकलीफ हुई थी।' 

आईसीसी की इस रिपोर्ट के मुताबिक स्टोन का लक्ष्य अगस्त तक वापसी करने का है। उन्होंने कहा, ‘स्कैन (जांच) से पता चला है कि सर्जरी की आवश्यकता है, जो इस सप्ताह के अंत में होगी। वह इस सर्जरी के कारण 14 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे। वह इसके बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान ईसीबी और नॉटिंघमशर दोनों की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे।' स्टोन चोटिल सूची में टीम के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनके साथी तेज गेंदबाज मार्क वुड इस साल की शुरुआत में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News