GT vs CSK, IPL 2025 : गुजरात की करारी हार, चेन्नई ने 83 रन से जीता सीजन का आखिरी मैच

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 07:18 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने आखिरी IPL 2025 मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) को 83 रनों से रौंद दिया जिसमें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत जीत मिली। यह गुजरात की IPL में अब तक की सबसे बड़ी हार थी। 

पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता को क्वालीफायर 1 (Q1) में सीधे प्रवेश मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीत हासिल की है, अगर वे अपना फॉर्म जारी रखते हैं तो वे उनके साथ शामिल हो सकते हैं; अन्यथा, गुजरात टाइटन्स Q1 में आगे बढ़ पाएगा। पंजाब किंग्स और मुंबई के बीच कोई नतीजा नहीं निकलने की स्थिति में गुजरात Q1 में क्वालीफाई करेगा जिसकी संभावना नजर नहीं आती।

CSK के गेंदबाजों में अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 17/2 के आंकड़े के साथ बढ़त बनाई। डेब्यूटेंट अंशुल कंबोज ने 2.3 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल करके प्रभावित किया। गुजरात की पारी खराब रही क्योंकि कप्तान शुभमन गिल (13) और जोस बटलर (5) पावरप्ले के अंदर आउट हो गए। 

साई सुदर्शन ने 28 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली, लेकिन मध्य क्रम ढह गया, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया और राशिद खान सस्ते में आउट हो गए और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। नूर अहमद (4-0-21-3) ने भी महत्वपूर्ण प्रभाव डाला। उन्होंने तेवतिया और अरशद खान सहित मध्य क्रम के प्रमुख विकेट लिए। मथेशा पथिराना और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। 

इससे पहले CSK ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 230 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने आक्रामक शुरुआत की। युवा आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर पारी को संभाला। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी के बीच स्थिरता प्रदान करते हुए पारी को संभाला। 

उर्विल पटेल ने 19 गेंदों पर 37 रन बनाकर अपनी लय जारी रखी। वह रविश्रीनिवासन साई किशोर की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। शिवम दुबे एक रन बनाकर शाहरुख खान के हाथों आउट हो गए, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 200 रन के पार पहुंचाया। रवींद्र जडेजा 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। 

गुजरात के गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। राशिद खान (4-0-42-1), साई किशोर (2-0-23-1), और शाहरुख खान (1-0-13-1) ने भी विकेट चटकाए, लेकिन CSK के बल्लेबाजों को रोकने में संघर्ष करते रहे। CSK की पारी में तेज पॉवरप्ले में 68 रन बने जिससे मजबूत लक्ष्य की नींव रखी और यह आगे चलकर जीत का मुख्य कारण भी बना।

 

प्लेइंग 11 

गुजरात टाइटन्स : शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रिसिध कृष्णा 

चेन्नई सुपर किंग्स : आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News