GT vs LSG : रन कम थे, या गेंदबाजी कमजोर रही, शुभमन गिल ने बताया हार का कारण

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 09:16 PM (IST)

खेल डैस्क : एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों गुजरात टाइटंस को सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ी। गुजरात अच्छी शुरूआत के बावजूद 180 रन ही बना पाई जिसका फायदा लखनऊ के बल्लेबाजों ने उठाया। वहीं, मैच खत्म होने के बाद जब शुभमन गिल से हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विकेट पर हिट करना शुरू से ही आसान नहीं था। यह बातचीत थी कि अगर एक बल्लेबाज जम गया है, तो हमें कम से कम 17-18 ओवर खेलने होंगे ताकि हम बोर्ड पर 200-220 का अच्छा स्कोर बना सकें। लगातार 2 विकेट खोने से हमें मदद नहीं मिली। गेंद रुक रही थी, यह आसान विकेट नहीं था। बीच में हमारा स्ट्राइक रोटेशन उतना अच्छा नहीं था जितना हमने उम्मीद की थी और यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है।

 

आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ मानसिकता क्या रहती है, सवाल पर शुभमन ने कहा कि मेरी कोशिश हमेशा विकेट लेने की रहती है। यही हमारी रणनीति थी। हां, हम खेल में पीछे थे लेकिन अगर हमें 2-3 विकेट मिल जाते हैं, तो मैच बहुत आगे बढ़ सकता था। 10-11वें ओवर के बाद जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तो थोड़ी ओस थी। गेंद उतनी नहीं रुकी जितनी हमने सोचा था। जब आपको 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए होते हैं और अगर मैच अंतिम ओवर तक जाता है, तो यह हमारे लिए हमेशा अच्छा संकेत है। दूसरे टाइमआउट में यही बातचीत हुई कि हम इस खेल को जितना संभव हो सके उतना आगे ले जाएंगे।

 

अंक तालिका में गुजरात दूसरे स्थान पर 

गुजरात टाइटंस मैच शुरू होने से पहले अंक तालिका में पहले नंबर पर थी। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के साथ उन्हें दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। लखनऊ अब छह मैचों में चार जीत के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है। पहले नंबर पर चार मैचों में चार जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स बनी हुई है। गुजरात ने पहला मुकाबला पंजाब से हारने के बाद मुंबई, आरसीबी, हैदराबाद और राजस्थान को लगातार मैचों में हराया था। लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्हें हार झेलनी पड़ी। वहीं, लखनऊ ने इस सीजन में दिल्ली और पंजाब से ही मुकाबले गंवाए हैं। वह हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता और गुजरात पर जीत हासिल कर चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News