GT vs RR : साईं सुदर्शन ने दिखाई खेल भावना, हो रही जमकर तारीफ
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 09:58 PM (IST)

खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के प्लेयर साईं सुदर्शन खेल भावना दिखाकर दर्शकों का दिल जीतकर ले गए। सीजन में ऑरेंप कैप की रेस में दूसरे स्थान पर चल रहे सुदर्शन बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में शतक बनाने की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान 19वें ओवर में तुषार देशपांडे की एक गेंद सुदर्शन के बल्ले से लगकर संजू सैमसन के हाथों में समा गई। क्योंकि बल्ला भी मैदान पर लगा था तो ऐसे में कोई भी निश्चित नहीं था कि यह गेंद बल्ले से लगी है या बल्ले के जमीन पर लगने की आवाज आई। राजस्थान के प्लेयरों ने आऊट की अपील नहीं की लेकिन साईं ने खेल भावना दिखाते हुए पवेलियन की राह पकड़ ली। इस बीच दर्शकों, कमेंट्टर्स, क्रिकेट दिग्गजों ने सुदर्शन की जमकर तारीफ की।
गुजरात की पारी में 217 रन बनने के बाद साई सुदर्शन ने कहा कि शुरुआत में पिच थोड़ी स्विंग कर रही थी, लेकिन विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। उन्होंने (जोफ्रा) अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद हमने मजबूती हासिल की। हम समझ गए थे कि विकेट वाकई अच्छा है, इसलिए हम थोड़ा और प्रयास करना चाहते थे। जिस तरह से हम खेल रहे थे, हमें लगा कि हम 15 रन और बना सकते हैं, लेकिन यह फिर भी एक शानदार स्कोर है। मुझे लगता है कि आज ओस नहीं पड़ेगी। एक टीम के तौर पर हम विकेट बचाए रखने की कोशिश करते हैं और आखिरी 5 ओवरों में कड़ी मेहनत करते हैं। मैं किसी भी तरह से निरंतरता बनाए रखने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, बस स्थिति के हिसाब से प्रतिक्रिया कर रहा हूं और उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हूं। वहीं, जोफ्रा का सामना कैसे किया, सवाल पर सुदर्शन ने कहा कि मैंने पिछले साल नॉर्टजे का सामना किया था, वह शायद तेज थे। उन्होंने आज विकेट पर थोड़ा पकड़ बनाई। धीमी गति की गेंदें फेंकी जिससे उन्हें विकेट मिले।
ऐसी रही गुजरात टाइटंस की पारी
गुजरात की शुरूआत खराब रही। तीसरे ओवर में शुभमन महज दो रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की 147 किमी प्रति घंटा की स्पीड से आई गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद साईं सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। साईं ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जोकि सीजन का दूसरा अर्धशतक भी है। उनका बटलर ने बाखूबी साथ दिया। बटलर 10वें ओवर में 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद आए शाहरुख खान ने भी तेजी दिखाई। उन्होंने 20 गेंदों पर 36 रन बनाए और स्कोर 150 पार कराया। रुदरफोर्ड जब 7 रन बनाकर आऊट हुए तो साईं ने एक छोर संभालते हुए 53 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 8 रन बनाकर आऊट हो गए। गुजरात 200 पार होती दिख रही थी। अंत में आकर राशिद खान ने 12 तो राहुल तेवतिया ने 24 रन बनाकर स्कोर 6 विकेट पर 217 तक पहुंचा दिया।