कोरोना वायरस के कारण टोक्यों ओलंपिक से इस देश ने लिया अपना नाम वापिस

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 07:36 PM (IST)

कोनाक्री : अफ्रीकी देश गिनी ने कोरोना वायरस के फिर से फैलने के कारण टोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है। खेल मंत्री सानोयूसी बंटामा सो ने बुधवार को गिनी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए पत्र में यह घोषणा की जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस और इसके वैरिएंट को जिम्मेदार ठहराया। बयान के अनुसार कि कोविड-19 वैरिएंट के फैलने से सरकार ने गिनी की टोक्यो में 32वें ओलंपिक में हिस्सेदारी रद्द करने का फैसला किया जो गिनी के खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए किया गया।

गिनी के 5 खिलाड़ियों को टोक्यो ओलंपिक में शिरकत करनी थी जिसमें से फ्रीस्टाइल पहलवान फातोयूमाटा यारी कामारा इस फैसले से काफी नाराज हैं। गिनी ने 11 बार ओलंपिक में हिस्सा लिया है लेकिन कभी भी पदक नहीं जीत सका है। उत्तर कोरिया ने भी कोरोना वायरस संबंधित चिंताओं का हवाला देते हुए टोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News