भारत के डी गुकेश ने जीता गुडअर्थ ऑनलाइन इंटरनेशनल ब्लिट्ज का खिताब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 10:55 PM (IST)

मुंबई ( निकलेश जैन ) दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के और भारत के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने का रिकॉर्ड बनाने वाले 14 वर्षीय डी गुकेश भी अब धीरे धीरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत ग्रांड मास्टर के तौर पर उभरने लगे है । पिछले दिनो बेंटर ब्लिट्ज़ कप मे शानदार प्रदर्शन के बाद गुकेश नें चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित गुडअर्थ ऑनलाइन इंटरनेशनल ब्लिट्ज का खिताब जीत लिया । प्रतियोगिता मे करीब 11 देशो के 16 ग्रांड मास्टर , 22  इंटरनेशनल मास्टर और 4 वुमेन इंटरनेशनल मास्टर सहित कुल 231 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। लगातार 9 मैच जीतकर  पेरु के ग्रांड मास्टर एडुआर्डो मार्टिनेज के खिलाफ अंतिम दौर का खेल हारने के बावजूद, गुकेश पहले स्थान पर रहे जबकि इसी स्कोर के साथ टाईब्रेक मे पेरु के मार्टिनेज को दूसरा स्थान हासिल हुआ भारत के इंटरनेशनल मास्टर मित्रभा गुहा नें आठ जीत और 1 ड्रॉ से 8.5 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया उन्हे एकमात्र हार गुकेश के खिलाफ ही मिली । शीर्ष 10 के अन्य स्थानो पर क्रमशः 8 अंक पर भारत के आरोनयक घोष ,हर्षा भारतकोठी ,अजरबैजान के वुगर रसूलोव ,भारत के अभिमन्यु पौराणिक ,7.5 अंको पर भारत के आराध्य गर्ग ,उज्बेक्सितान के जाखोंगिर वाखिदोव और भारत के अंकित राज रहे ।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News