भारत की हंसिनी ने टोक्यो ओलंपिक की सबसे युवा खिलाड़ी को हराकर जीता ITTF खिताब

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की हंसिनी मथान राजन ने सीरिया की हेंड जाजा को हराकर अम्मान में चल रहा आईटीटीएफ होप्स एंड चैलेंज टेबल टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया। हेंड तोक्यो ओलंपिक में सबसे युवा खिलाड़ी थी। 

अंडर 12 वर्ग में खेलते हुए मौजूदा कैडेट राष्ट्रीय चैम्पियन हंसिनी ने 11.6, 11.8, 6.11, 11.6 से जीत दर्ज की। लड़कों के एकल वर्ग में भारत के पार्थ प्रभाकर ने भाग लिया। इसमें ईरान के कोमेल एन दिवशाली विजयी रहे। एशियाई टेबल टेनिस संघ के शिविर में भाग लेने के लिये अम्मान में ही रूक गई हंसिनी ने फाइनल को टूर्नामेंट का सबसे कठिन मैच बताया। 

उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रतिद्वंद्वी ने इस साल ओलंपिक खेला था लेकिन मैचे उसके बारे में नहीं सोचा। मैने दबाव लिये बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया।' हंसिनी के साथ उनकी कोच और भारत की पूर्व खिलाड़ी ममता प्रभु और उनकी मां हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल के पिता श्रीनिवास राव भी उन्हें कोचिंग देते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News