हैप्पी बर्थडे भुवी : डेब्यू मैच में हिला कर रख दी थी पाकिस्तान टीम, बना चुके हैं ये अनोखा रिकाॅर्ड
punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 11:48 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्म 5 फरवरी 1990 को जन्में भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ 25 दिसंबर 2012 को हुए इंटरनेशनल क्रिकेट (टी20) में डेब्यू किया था और पहले ही मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए प्रतिद्वंदी टीम को हिला कर रख दिया था।
डेब्यू मैच में झटके थे 3 अहम विकेट
भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 9 रन दिए और देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए। उन्होंने उमर अकमल और नासिर जमशेद को बोल्ड कर 'स्विंग का सुल्तान' कहा जाने लगे। भुवनेश्वर ने जहीर खान की कमी को दूर करते हुए टीम में एक स्विंग गेंदबाज की कमी दूर दी।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे में भी पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला और 30 दिसम्बर 2012 को पहला वनडे मैच खेला और 9 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं भुवनेश्वर ने 22 फरवरी, 2013 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
अनोखा रिकाॅर्ड
भुवनेश्वर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है। खेल के तीनों प्रारूपों में उनका पहला विकेट बोल्ड है। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने पाकिस्तान के नासिर जमशेद, वनडे में मोहम्मद हफीज और टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया था। वहीं, भुवी सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। भुवी ने घरेलू क्रिकेट(फर्स्ट क्लास) में सचिन को शून्य पर आउट किया है। रणजी ट्रॉफी फाइनल 2008-09 में उन्होंने सचिन को जीरो पर आउट किया था।
शादी और क्रिकेटर करियर
भुवी ने साल 2017 नवंबर में नुपुर नागर के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे। भुवनेश्वर के अब तक 21 टेस्ट में 552 रन व 63 विकेट, 114 वनडे में 526 रन व 132 विकेट और 43 टी20 मैच में 23 रन व 41 विकेट हैं।