जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 07:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए हैं। पहली पारी में उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब दबाव में रखा और टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे टेस्ट में आराम करने वाले बुमराह ने तीसरे मैच में वापसी करते ही अपने जबरदस्त फॉर्म का परिचय दिया।
कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड
बुमराह ने इतिहास रचते हुए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनकर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 27 ओवर गेंदबाजी करते हुए 74 रन देकर पांच विकेट लिए। अब बुमराह के नाम विदेशी जमीन पर 13 बार पांच विकेट हॉल का कारनामा दर्ज हो चुका है, जबकि कपिल देव ने यह उपलब्धि 12 बार हासिल की थी।
टेस्ट में ले चुकें हैं 200 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टेस्ट टीम में 2018 में डेब्यू किया था। तब से वह टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं। विदेशी मैदानों पर उनका प्रदर्शन खासतौर पर शानदार रहा है। अब तक बुमराह ने 47 टेस्ट मैचों में कुल 215 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 15 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है। बुमराह ने वनडे में 149 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए। टीम के कप्तान जो रूट ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और 104 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाज जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स ने भी 51 और 56 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी ने दो-दो विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को भी एक सफलता मिली।