B'Day Specl: ओलंपिक की तैयारी के लिए 8 महीने मोबाइल से दूर रही थी पीवी सिंधु

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 08:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की स्टार महिला शटलर आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही है। पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने ओलंपिक मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल और वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं। सिंधु को फैन्स इस खास दिन पर बधाई दे रहे हैं। आईए इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों पर नजर डालते हैं - 

ओलंपिक 2016 की तैयारी के लिए सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद ने मीठा खाना पर बैन लगा दिया था। इस दौरान उन्होंने 8 महीने के लिए मोबाइल फोन इस्तेमाल करना भी छोड़ दिया था। 

सिंधु ने पिछले साल बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा था। 

कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं। 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 (गोल्ड कोस्ट) में उन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीता था। 

भारत में साइना को छोड़कर अगर किसी खिलाड़ी ने सिंधु को परेशान किया है तो वो स्पेन की कैरोलिन मारिन हैं। उन्होंने 14 में से 8 मुकाबलों में सिंधु को हराया। 

सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे दी बधाई 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News