राहुल द्रविड़ एक बार भी नहीं हुए गोल्डन डक का शिकार, देखें उनके खास रिकाॅर्ड्स

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 12:48 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में पूरी दुनिया में नाम कमाने वाले द्रविड़ को कई खिलाड़ी अपना आदर्श मानते हैं। साधारण जिंदगी जीने वाले अल्ट्रा टैलेंटेड द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था। मराठी परिवार में जन्मे द्रविड़ बेंगलुरु चले गए और वहीं अपनी पढ़ाई पूरी की। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर कुछ ऐसे ही रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं जो काफी खास हैं - 

राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड 

rahul dravid photo, rahul dravid images, rahul dravid pics

1. द्रविड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन के बाद दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने खेले 509 मैचों में 45.41 की औसत से 24208 रन बनाए जिसमें 48 शतक और 146 अर्धशतक रहे। 

2. टेस्ट क्रिकेट में 286 पारियां खेलने वाले द्रविड़ एक बार भी गोल्डन डक का शिकार नहीं हुए और ये कमाल का रिकॉर्ड उनके नाम पर है। 

3. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 31258 गेंदों का सामना किया और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में वो सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले खिलाड़ी हैं। 

4. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने क्रीज पर 44152 मिनट बिताए और इस प्रारूप में क्रीज पर सबसे ज्यादा वक्त बिताने वाले खिलाड़ी हैं। 

5. स्लिप के बेहतरीन फिल्डरों में भी शुमार द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा (210) कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

PunjabKesari, rahul dravid photo, rahul dravid images, rahul dravid pics

राहुल द्रविड़ थे अंधविश्‍वासी

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ थोड़े से अंधविश्‍वासी थे और यही कारण है कि वह कभी नए बल्ले से नहीं खेले। वह सचिन तेंदुलकर से उलट दाएं पैर में थाईपैड पहनना पसंद करते थे। इसी के साथ ही द्रविड़ मैच में नए बल्ले से नहीं खेलते थे। 

PunjabKesari, rahul dravid photo, rahul dravid images, rahul dravid pics

राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर 

द्रविड़ ने 164 टेस्ट में उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल रहे। इसी तरह 344 वन-डे मैचों में द्रविड़ ने 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News