बर्थडे स्पेशल : चौकीदार थे जडेजा के पिता, मां की मौत के बाद छोड़ दिया था क्रिकेट
punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 12:38 PM (IST)

स्पोर्टस डेस्क : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आज अपना (6 दिसंबर 1988) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौराष्ट्र के नवागाम-खेड में जन्में जडेजा के बारे में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक से बढ़कर एक मजेदार ट्वीट किए और उन्हें सर कहकर बुलाया था जिससे बाद वह 'सर जडेजा' के नाम से मशहूर हो गए। आइए इस खास मौके पर जानते हैं जडेजा से जुड़ी कुछ खास बातें -
प्राइवेट कंपनी में चौकीदार थे पिता
जडेजा आज काफी लोकप्रिय हैं और अपने टेलेंट के दम पर अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है जिसमें उनके पिता का भी योगदान रहा। जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा एक प्राइवेट कंपनी में चौकीदार थे और वह चाहते थे कि बेटा भारतीय सेना में शामिल हो। लेकिन जडेजा को क्रिकेट खेलना पसंद था। कड़ी महेनत और किस्मत ने उनका साथ दिया और वह आज एक कामयाब भारतीय क्रिकेटर हैं।
क्रिकेट से बना ली थी दूरी
कुछ वक्त के लिए जडेजा ने क्रिकेट से दूर बना ली थी। दरअसल, साल 2005 में जब जडेजा 17 साल के थे तो एक हादसे में उनकी मां का निधन हो गया था। इससे जडेजा काफी आहत हुए और उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। हालांकि समय के साथ-साथ उन्होंने खुद को संभाला को क्रिकेट में वापसी की।
पत्नी रीवा से पहले इस लड़की से था अफेयर
जडेजा का शादी से पहले तना झा नाम की लड़की के साथ अफेयर था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के वक्त ये दोनों जयपुर में पहली बार मिले थे। फैशन डिजाइनर चेतना और जडेजा इसके बाद कई बार मिले और आईपीएल के दौरान एक बार चेतना जडेजा के साथ टीम की बस में नजर आईं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रिलेशन करीब 3 साल तक चला लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और जडेजा ने रीवा सोलंकी से शादी कर ली। जडेजा ने 17 अप्रैल 2016 को रीवा से शादी की थे।
क्रिकेट करियर
साल 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे जडेजा ने अभी तक 49 टेस्ट मैचों में की 71 पारियों में 35.26 की औसत के साथ 1869 रन बनाए हैं। टेस्ट में वह अब तक 14 अर्धशतक और 1 शतक बना चुके हैं। वनडे में जडेजा ने 168 मैचों की 113 इनिंग्स में अब तक 32.58 की औसत से 2411 रन ठोके हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 में जडेजा ने 50 मैचों की 24 पारियों में हास्सा लेते हुए एक अर्धशतक लगाते हुए 2159 रन बनाए। टी20 में उनका औसत 25.4 रहा है। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा है। उन्होंने टेस्ट में 213, वनडे में 188 और टी20 इंटरनेशनल में 39 विकेट चटकाए हैं।