हैप्पी बर्थडे शैफाली : 17 साल की उम्र में खेल चुकी है 19 अंतर्राष्ट्रीय मैच, सचिन के 2 रिकाॅर्ड्स भी तोड़े

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 01:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धमाकेदार प्लेयर शैफाली वर्मा आज अपना 17वां जन्मदिन मना रही है। मात्र 17 साल की उम्र में 19 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुकी शैफाली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकाॅर्ड तोड़ चुकी है। आइए इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें - 

भारत के लिए डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर 

शैफाली ने 14 सितंबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 15 साल 7 महीने और 27 दिन की उम्र में भारत की और से पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था और सचिन तेंदुलकर का सबसे कम उम्र में भारत की और से डेब्यू करने का रिकाॅर्ड तोड़ दिया था। सचिन ने 16 साल 205 दिन में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। 

तोड़ा सचिन का रिकाॅर्ड 

शेफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच के दौरान स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करते हुए 143 रन की साझेदारी की थी। इस दौरान शेफाली 49 गेंदों पर 73 रन की पारी खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बनी थी। यह भारत की महिलाओं के लिए टी 20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन की साझेदारी थी। शेफाली ने जब ये रिकाॅर्ड बनाता था तो उसकी उम्र 15 साल और 285 दिन थी। वहीं सचिन ने अपना पहला अर्धशतक 16 साल और 214 दिनों की उम्र में लगाया था। 

मील का पत्थर साबित हुआ वेस्टइंडीज दौरा 

शैफाली के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करियर का बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ था। नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाली महिला बनने का गौरव हासिल किया था। शैफाली ने इस सीरीज के 5 मैचों में 158 रन बनाए थे। वह वुमन ऑफ द सीरीज भी बनी थीं। 

Sports

क्रिकेट करियर 

शैफाली अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बल्लेबाजी कर चुकी है और इस दौरान उन्होंने 27.05 की औसत से 73 रन के हाइएस्ट के साथ 487 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News