हरभजन सिंह ने बेचा अपना आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 03:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने करियर में कई मुकाम छुए। आज पूरी दुनिया में वह अपने नाम टर्बनेटर के नाम से जाने जाते हैं। वहीं हरभजन सिंह क्रिकेट के साथ कमेंट्री में भी हाथ आजमा रहे हैं। जिससे उनकी कमाई बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हरभजन सिंह ने अपना मुबंई का अपार्टमेंट बेच दिया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक हरभजन सिंह ने अपना मुंबई का अपार्टमेंट 17.58 करोड़ रूपए में बेचा है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हरभजन ने अपार्टमेंट बेचने के लिए 87.90 लाख रूपए की स्टैंप ड्यूटी भी दी है। हरभजन सिंह का यह अपार्टमेंट मुबंई के अँधेरी रुस्तमजी एलिमेंट्स में है। जोकि 2, 830 स्कावयर फीट में है।

गौर हो कि हरभजन सिंह ने साल 2017 दिसंबर के महीने में इस अपार्टमेंट को खरीदा था। अगले ही साल 2018 में मार्च के महीने में उन्होंने इसकी रजिस्ट्रेशन करवाई थी। रुस्तमजी एलिमेंट्स एक 3 एकड़ का प्रीमियम प्रोजेक्ट है जिसमें 3, 4 और 5-बीएचके (बेडरूम, हॉल और किचन) हाई-एंड अपार्टमेंट हैं जो सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News