Happy Birthday : 41 साल के हुए हरभजन सिंह, जानिए कैसे पड़ा टर्बनेटर नाम
punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 12:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह का आज जन्मदिन है। हरभजन सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहें हैं। हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हरभजन सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्वकप में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन हरभजन सिंह को साल 2001 में स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। हरभजन सिंह ने अकेले दम पर दिग्गजों से भरी टीम के बेमिसाल प्रदर्शन करके भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
क्रिकेट करियर की शुरूआत
हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी। टेस्ट मैच में डेब्यू करने के बाद से हरभजन सिंह कई शानदार टेस्ट जीत का हिस्सा रहे। हरभजन सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 103 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 417 विकेट लिए हैं। वह 400 विकेट लेने वाले पहले भारतीय ऑफ स्पिनर हैं। हरभजन सिंह ने टेस्ट में 5 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं औक 25 बार एक पारी में 5 विकेट चटकाएं हैं।
टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
साल 2001 में स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने युवा हरभजन सिंह ने करियर की पहली हैट्रिक ली। वह टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। हरभजन सिंह ने अपनी हैट्रिक में रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न जैसे बड़े खिलाड़ियों को शिकार बनाया। हरभजन सिंह इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में दो शतक भी लगा चुके हैं।
वनडे करियर
हरभजन सिंह ने अपने वनडे करियर का आगाज भी साल 1998 में किया था। हरभजन सिंह ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। वनडे क्रिकेट में भी हरभजन सिंह ने उसी लय गेंदबाजी की जैसे वह टेस्ट क्रिकेट में करते रहे। हरभजन सिंह ने वनडे क्रिकेट में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। हरभजन ने वनडे में 236 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 269 विकेट चटकाएं हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में हरभजन सिंह ने 28 मैच खेंलें हैं जिसमें उन्होंने 25 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दिया टर्बनेटर नाम
हरभजन सिंह ने अपने करियर की शुरूआत में ही ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके चर्चा में आ गए। इसके बाद तो मानों जैसे ही ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भारत मैच होता तो उस मैच में हरभजन सिंह का प्रदर्शन और भी बढ़िया हो जाता है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने हरभजन सिहं को टर्बनेटर नाम दिया। क्योंकि वह सिख हैं और पग बांधते हैं। वहीं टर्मनेट का मतलब होता है तहस नहस कर देने वाला। इन दोनों शब्दों को जोड़कर हरभजन सिंह को टर्बनेटर नाम मिला।