IND VS ENG : शुभमन गिल चार विश्व रिकॉर्ड्स के करीब, डॉन ब्रैडमैन, गावस्कर और कोहली को छोड़ेंगे पीछे

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 12:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को 336 से हराकर सीरीज में वापसी की। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहले टेस्ट मैच में शतक के बाद दूसरे टेस्ट में भी लय जारी रखी और पहली पारी में दोहरे शतक के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ा। अब तक कुल 585 टेस्ट रन बना चुके गिल तीसरे टेस्ट में विराट कोहली, सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड्स को तोड़ने के इरादे से उतरेंगे। आइए जानते हैं कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बना सकते हैं गिल- 

- ब्रैडमैन वर्तमान में 1936-37 एशेज में कप्तान के रूप में 810 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। गिल अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 225 रन पीछे हैं। ब्रैडमैन ने उस पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3 शतक बनाए और उनका औसत 90 से अधिक रहा।

सर डॉन ब्रैडमैन ने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 11 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अगली 6 पारियों में 415 रन बनाने हैं। 

- गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अब तक तीन शतक लगाए हैं। वह क्लाइड वॉलकॉट के 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए 5 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। ब्रैडमैन ने 1947 में भारत के खिलाफ एक सीरीज में चार शतक बनाए थे। वह यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। 

- उन्हें सुनील गावस्कर के 732 रनों के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 148 रन और बनाने हैं। यह 1978-79 सीजन के दौरान किसी भारतीय कप्तान द्वारा किसी टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज़्यादा शतक हैं।

- सिर्फ 18 रन और बनाते ही वह राहुल द्रविड़ के 602 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे जो इंग्लैंड की धरती पर किसी भी टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। 

- वह यशस्वी जायसवाल के 712 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 127 रन दूर हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टेस्ट सीरीज में भारतीय द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का मौजूदा रिकॉर्ड है। 

- 91 रन बनाते ही गिल विराट कोहली के 655 रनों को पीछे छोड़ देंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। 

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 : 

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

भारत की संभावित प्लेइंग 11 : 

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News