हार्दिक पांड्या ने मंगेतर नताशा से पूछा- बेबी, मैं क्या हूं तेरा, डीजे वाले बाबू गर्ल ने भी दिया जवा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 02:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) क्रिकेट ग्राउंड में अपनी बल्लेबाजी और मैदान के बाद अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कोरोना वायरस के कारण भारत में लाॅकडाउनल है और इस दौरान टीम इंडिया ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह नताशान से पूछ रह हैं कि क्या मैं तेरा हूं। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का वीडियो  

Hardik Pandya photo, Natasa Stankovic photo, Hardik Pandya images, Natasa Stankovic images

हार्दिक के एक फैन पेज द्वारा शेयर की गई वीडियो में वह नताशा से सवाल करते हैं कि  'बेबी, मैं क्या हूं तेरा।' हार्दिक के मुख से ये बात सुन कर पहले तो हंसने लगती है और बाद में उनका जवाब देते हुए कहती है जिगर का टुकड़ा। ये कहने के बाद नताशा फिर से हंसने लगती है और हार्दिक भी हंसते हुए नताशा को काॅपी करने लग जाते हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस वीडियो को 1.57 लाख बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। 

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की सगाई 

Hardik Pandya photo, Natasa Stankovic photo, Hardik Pandya images, Natasa Stankovic images

गौर हो कि डीजे वाले बाबू गाने से फैमस हुई सर्बियाई अभिनेत्री, मॉडल और डांसर ने इस साल की शुरूआत में दुबई में हार्दिक से सगाई की थी। हार्दिक पीठ की सर्जरी के बाद से ही टीम इंडिया से दूर हैं और कोरोना वायरस के कारण अभी उनकी वापसी में और समय लगने वाला है। 

Hardik Pandya photo, Natasa Stankovic photo, Hardik Pandya images, Natasa Stankovic images

हार्दिक पांड्या वीडियो -

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Hahahaah 😂😂

A post shared by Hardik Pandya (@hardik.pandya.club) on Apr 12, 2020 at 10:40am PDT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News