IND vs PAK : हार्दिक पांड्या के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड, टी20 में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 04:51 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप अभियान की शुरूआत करते हुए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन और 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 

हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं हार्दिक 21 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक ने अभी तक 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 55 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 71 के सर्वश्रेष्ठ के साथ कुल 1019 रन बनाए हैं। इस दौरान पांड्या का औसत  26.13 जबकि स्ट्राइक रेट 147.90 रहा। हालांकि इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए। 

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही लेकिन शान मसूद (52) और इफ्तिखार अहमद (51) की अर्धशतकीय पारियों की बदलौत 8 विकेट गंवाकर भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News