हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी की तारीख आई सामने, जय शाह ने कर दिया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 08:34 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं। टीम इंडिया अभी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज में जहां सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं, वनडे की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। हार्दिक को संभवत: टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का कप्तान माना जा रहा है। ऐसे में विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है।

Hardik Pandya, team india, bcci, Jay Shah, india vs afganistan, cricket news, sports, हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया, बीसीसीआई, जय शाह, भारत बनाम अफगानिस्तान, क्रिकेट समाचार, खेल


हार्दिक पांड्या क्या सीधे टी20 विश्व कप में एंट्री लेंगे, सवाल पर आखिरकार बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या जनवरी में यानी वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज तक फिट हो सकते हैं। पांड्या विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। उनको पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। उसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। 10 दिसंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे की भी किसी टीम में वह शामिल नहीं हैं। 


माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को लेकर बीसीसीआई कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। बीसीसीआई 2024 और 2026 के टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक पांड्या पर नजरें बनाए हुए हैं। वह लंबे समय तक फिट रहे इसलिए बीसीसीआई ने उनके लिए विशेष प्रोग्राम डिजाइन किया जिससे होकर जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे सितारे गुजरे थे। जय शाह के बयान से अंदेशा लग रहा है कि हार्दिक तेजी से फिटनेस हासिल करते जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News