हार्दिक पांड्या बोले- ये खिलाड़ी हमारी फ्रेंचाइजी और देश के लिए अच्छा करेगा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 12:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात ने दिल्ली को आठ विकेट पर 162 रन पर रोकने के बाद 18.1 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात के लिए साई सुदर्शन से सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन का योगदान दिया। वहीं जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने सुदर्शन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भविष्य में हमारी फ्रेंचाइजी और देश के लिए अच्छा करेगा।

पांड्या ने कहा, ''साई सुदर्शन शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। सपोर्ट स्टाफ को भी श्रेय देना चाहिए। पिछले 15 दिनों में उसने जितनी बल्लेबाजी की है, उसका जो परिणाम आप देख रहे हैं, वह सब उसकी कड़ी मेहनत है। अगर मैं गलत नहीं हूं, तो दो साल में वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और देश के लिए बहुत कुछ अच्छा करेगा।'' 

वहीं स्कोर का बचाव करते समय शुरूआती ओवरों में तेजी से रन लुटाने पर पांड्या ने कहा, ''शुरुआत में यह अजीब था, हमें ठीक-ठीक पता नहीं था कि क्या हो रहा है लेकिन कुछ तो हो रहा था। हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज्यादा दिए। गेंदबाजों ने जिस तरह से वापसी की वह लाजवाब था। मैं अपनी सहज प्रवृत्ति के साथ जाता हूं, मुझे खुद का समर्थन करना पसंद है। मैं कुछ और सोचने के बजाय अपने फैसले का समर्थन करना और नीचे गिरना पसंद करूंगा। अक्सर ऐसा नहीं होता है, मैं पंच लेने के बजाय पहले मुक्का मारता हूं। हम लड़कों को वहां आनंद लेने के लिए कहते हैं। यह आपको सही निर्णय लेने में मदद करता है। एक-दूसरे का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है।''

बता दें कि दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद पर सात चौकों के साथ 37 रन बनाये, जबकि अक्षर ने 22 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 36 रन का योगदान दिया। शमी और राशिद ने तीन-तीन विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी को चमकने नहीं दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये, जिसके बाद सुदर्शन ने टीम को संबल दिया। सुदर्शन ने अपनी धैर्यवान पारी में 48 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों सहित 62 रन बनाये, जबकि मिलर ने 16 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर गुजरात की जीत पर मुहर लगाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News