हार्दिक ने पत्नी के साथ शेयर की शानदार फोटो, गोद में सिर रखे दिखाई दी नताशा
punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 03:01 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच ने बेबी बंप के साथ कुछ तस्वीरें शेयर भी की है। अब हार्दिक ने नताशा के साथ एक फोटो साझा की है जिसमें नताशा उनकी गोद में सिर रखे हुए दिखाई दी। हार्दिक के फैंस इस तस्वीर को काफी पंसद कर रहे हैं।
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, परिवार। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हार्दिक येलो ग्लास वाले गॉगल्स पहन सोफे पर बैठे हैं जबकि नताशा उनकी गोद में सिर रख लेटी हुई है। इस दौरान डाॅग्स भी उनके पास दिखाए देते है जिनमें से एक डाॅग को वह चुमते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर उनके साथ खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने कमेंट करते हुए दिल वाली इमोजी का इस्तेमाल किया है।
गौर हो कि हार्दिक ने इस साल की शुरूआत में नताशा से दुबई में सगाई की थी जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। हालांकि दोनों ने शादी कब की इस बारे में किसी को जानकारी नहीं दी थी। अब हार्दिक पिता बनने वाले हैं। वहीं क्रिकेट की बात करें तो ये आलराउंडर पिछले साल सितम्बर में अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद इजरी के बाद सर्जरी करवाई थी और स्वस्थ होने के बाद कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन हो गया था।
हार्दिक ने अभी तक 11 टेस्ट मैचों की 18 इनिंग्स में 532 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे की बात करें तो उन्होंने 54 मैचों की 38 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 29.9 की औसत से 957 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। टी20 की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 40 मैचों की 25 इनिंग्स में 310 रन बनाए हैं।