हरमनप्रीत को रिप्लेस करेंगी 20 साल की हरलीन देओल, एक पारी बन गई वरदान
punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 09:35 PM (IST)
जालन्धर : भारतीय महिला वनडे टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के कारण इंगलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गई है। अब उन्हें हिमाचल प्रदेश की 20 साल की हरलीन देओल रिप्लेस करेंगी। हरलीन के लिए सीनियर वुमैन क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान फाइनल में खेली गई नाबाद 42 रन की पारी उनके लिए वरदान साबित हुई है। उक्त मैच में इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए हरलीन ने अपनी टीम को चैम्पियन बनाया था। इसी के बाद सिलेक्टरों का उनपर ध्यान गया। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का डैब्यू करेंगी। बता दें कि हरलीन हिमाचल प्रदेश से टीम इंडिया में आने वाली महज दूसरी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सुषमा वर्मा भारतीय टीम के लिए खेल चुकी हैं।
हरलीन की प्रोफाइल
जन्म 21 जून 1998, चंडीगढ़, पंजाब
वर्तमान आयु 20 वर्ष 246 दिन
प्रमुख टीमें हिमाचल प्रदेश महिला
बैटिंग स्टाइल राइट हैंड बैट
बॉलिंग स्टाइल राइट-आर्म ऑफब्रेक
वनडे सीरीज के लिए भारत की महिला टीम
मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेट कीपर), मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पुनम राउत, हरलीन देओल।बेहद स्टाइलिश है हरलीन देओल, देखें तस्वीरें