DC vs MI : डैथ ओवर्स में चला सुपला का जादू, सूर्यकुमार यादव ने बनाया गजब रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 10:41 PM (IST)

खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर से दर्शकों को सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए और स्कोर 5 विकेट खोकर 180 तक पहुंचा दिया। अंतिम ओवरों में तो सूर्यकुमार शानदार रहे। उन्होंने पारी खत्म होने के बाद इस पर बात करते हुए कहा कि इंतजार करने से आपको जीवन में बहुत सी सच्चाई मिलती है, मुझे लगा कि मैं अंदर से अच्छा था। मैंने अब तक ओस की जांच नहीं की है, लेकिन हमें लगा कि यह 160-165 का विकेट है, हमें 15 रन अतिरिक्त मिले। इसका हमें फायदा होगा। बहरहाल, सूर्यकुमार इस सीजन में अब डेथओवर्स (16-20 ओवर) में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले आंद्रे रसेल के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

 


आईपीएल 2025 में 16-20 ओवर में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट
216 - आंद्रे रसेल
209.80 - सूर्यकुमार यादव
206.84 - ट्रिस्टन स्टब्स
201.75 - हेनरिक क्लासेन
201.49 - टिम डेविड
200 - नमन धीर

 

बहरहाल, सूर्यकुमार ने दिल्ली के खिलाफ आकर्षक पारी खेलने के बाद कहा कि यह एक ऐसी पारी थी जिसकी मुझे बहुत लंबे समय से उम्मीद थी। एक मुश्किल परिस्थिति में मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं और अंत तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं और एक ऐसा स्कोर बनाता हूं जो शायद औसत से थोड़ा ऊपर हो। क्या बल्लेबाजी करना मुश्किल था? सवाल पर सूर्यकुमार ने कहा कि मौसम के साथ यह एक धीमा विकेट था। हमने अपने अभ्यास सत्रों के दौरान इस बारे में बात की थी। हम जानते थे कि विकेट ऐसा ही होने वाला है, इसलिए हमने उसी हिसाब से योजना बनाई और उसी तरह से हमने बल्लेबाजी की। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News