डीआरएस पर हेजलवुड ने खड़े किए सवाल, बोले- सिर्फ एक असफल रिव्यू हो

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 06:35 PM (IST)

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कहना है कि अंपायर के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में हर टीम के लिए असफल रिव्यू की संख्या घटाकर एक कर देनी चाहिए जिसका टेस्ट क्रिकेट पर अच्छा असर पड़ेगा। इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने असफल रिव्यू की संख्या बढ़ाकर तीन प्रति टीम कर दी थी। डीआरएस 2008 में लागू किया गया था। हेजलवुड का मानना है कि एक ही रिव्यू का मौका देने से यह होगा कि पूरी तरह आश्वस्त होने पर ही कोई टीम रिव्यू लेगी।

उन्होंने कहा- रिव्यू का खेल पर बेहतर असर भी होना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर हर टीम को हर पारी में एक ही मौका दिया जाए तो इसका बिल्कुल अलग तरीके से इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा- इसके साथ ही अंपायर भी अलग तरह से अंपायरिंग करेंगे। हेजलवुड पिछले साल एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जब एडबस्टन और लाडर्स टेस्ट में डीआरएस को लेकर काफी बवाल हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News