हरमनप्रीत ने की साथी खिलाड़ी की तारीफ, कहा- उसका बिंदास रवैया टीम को देता है आत्मविश्वास
punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 03:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम एक टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमें के बीच पहला मैच 16 जून को 4 दिवसीय टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। इस बार भारतीय टीम में दुनिया की धमाकेदार युवा खिलाड़ी शैफाली वर्मा को भी शामिल किया गया है। एक खिलाड़ी के रूप में शैफाली के विकास के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत ने उसे टीम की ऊर्जा है।
हरमनप्रीत ने कहा, शैफाली टीम की ऊर्जा है। उसकी सकारात्मकता और मैदान पर 'बिंदास' रवैया बाकी साथियों को बहुत आत्मविश्वास देता है। वह निश्चित रूप से उभरता हुआ सितारा है जिसने पहले ही अपनी प्रतिभा साबित कर दी है। शैफाली को हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी वार्षिक अनुबंध में प्रोमोशन मिला था और उसे ग्रेड सी से निकालकर ग्रेड बी में प्रोमोट किया गया था।
गौर हो कि हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शैफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा क्रिकेटर हैं। भारत के लिए 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी शैफाली ने 148.3 की स्ट्राइक रेट और 29.4 की औसत के साथ कुल 617 रन बनाए हैं।