भारत के लियॉन नें जीता हिट ओपन इंटरनेशनल शतरंज का खिताब
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 07:57 PM (IST)

नोवा ,सर्बिया ( निकलेश जैन ) भारत के 17 वर्षीय शतरंज ग्रांड मास्टर लियॉन ल्यूक मेन्दोंसा नें अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक करते हुए हिट ओपन इंटरनेशनल शतरंज का खिताब जीत लिया है । लियॉन के लिए यह बड़ी सफलता इसीलिए है की उन्होने इस टूर्नामेंट के सभी 9 राउंड जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया । लियॉन नें इस दौरान उक्रेन के गारस्की व्लादिसलाव ,स्लोवेनिया के मटिक लावरेनिक , क्रोएशिया के क्विटन ओगजेन ,सर्बिया के आलेक्सा स्ट्रिकोविक ,इंग्लैंड के मेथ्यू वड्स्वोर्थ और नाइजेल डेविस ,इटली के सबीनों ब्रूनेल्लो और स्लोवेनिया के डोमेन तिसाज को पराजित करते यह कारनामा किया । इस दौरान उन्होने 3196 रेटिंग का प्रदर्शन किया । महत्वपूर्ण बात यह रही की लियॉन और दूसरे स्थान पर रहे इटली के सबीनों ब्रूनेल्लो के बीच 2.5 अंको का फासला रहा जो की इंटरनेशनल स्विस टूर्नामेंट में बहुत ही दुर्लभ बात है । 6.5 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर स्लोवेनिया के मार्को ट्रातर तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में 13 देशो के 84 खिलाड़ी भाग ले रहे थे । इस प्रदर्शन के बाद अब लियॉन भी 2600 रेटिंग पार करने के बेहद करीब पहुँच गए है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर इन 3 शुभ योगों में दान-पुण्य करने से होगी धन की प्राप्ति

Mahesh Navami 2023: महादेव के इन 108 नामों का करें जाप, आपको मिलेगा मनचाहा वरदान

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता