हॉकी : एशिया कप के लिए रवाना गत चैम्पियन भारत जकार्ता रवाना

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 03:34 PM (IST)

बेंगलुरू : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बीरेंद्र लाकड़ा की अगुआई वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम अपने एशिया कप खिताब के बचाव के लिए शुक्रवार को जकार्ता रवाना हो गई। भारतीय टीम पूल ए में जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया से भिड़ेगी जबकि मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश पूल बी में शामिल हैं। भारत अपने अभियान की शुरूआत सोमवार को भारत के खिलाफ करेगा। 

लाकड़ा ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘यह टीम निश्चित रूप से उत्साहित है। एशिया कप काफी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और हमारे कुछ खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट का अनुभव करेंगे तो स्वभाविक है कि टीम में काफी उत्साह बना हुआ है।' उन्होंने कहा, ‘भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू केंद्र में हमारा शिविर काफी मुश्किल था और काफी फायदेमंद भी था। हमें प्रत्येक खिलाड़ी की मजबूती के बारे में पता चला और हमने मैदान पर अपने संवाद में भी सुधार किया। सरदार (कोच) ने भी हमारी फिटनेस पर काफी जोर दिया।' 

टीम की संभावना पर उन्होंने कहा, ‘हम एक बार में एक मैच पर ही ध्यान देना चाहते हैं। निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से पहले काफी ‘नर्वस' होंगे लेकिन हम अपने खेल पर ध्यान लगायेंगे।' भारत ने 2017 में बांग्लादेश के ढाका में हुए पिछले चरण में फाइनल में मलेशिया को हराकर खिताब जीता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News