हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 37 संभावितों को चुना

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 09:05 PM (IST)

नई दिल्ली: हाॅकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए 37 संभावित खिलाड़ियों को चुना है और हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जॉन का लक्ष्य आस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन में रही कमियों को दूर करने का होगा।  

जूनियर महिला टीम ने आस्ट्रेलिया में दिसंबर में तीन देशों के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके दो बार न्यूजीलैंड को हराया और मेजबान से दो करीबी मुकाबले खेले। जॉन ने कहा, ‘हमें पता है कि इस शिविर में किन पहलुओं पर काम करना है। हम सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार आए। ये खिलाड़ी काफी समय से साथ खेल रहे हैं और इनका तालमेल जबर्दस्त है।

संभावित खिलाड़ियों की सूची: गोलकीपर: रोशनप्रीत कौर, खुशबू, एफ रमनमावी  

डिफेंडर: प्रियंका, सिमरन सिंह, मरीना एल, गगनदीप कौर, इशिका चौधरी, जोतिका कलसी, सुमिता, अक्षता धेकाले, उषा, परनीत कौर, महिमा चौधरी, सुमन देवी थोडाम। 
मिडफील्डर: बलजीत कौर, मरियाना कुजूर, किरणदीप कौर, प्रभलीन कौर, प्रीति, अजमीना कुजूर, वैष्णवी फाल्के, कविता बागड़ी, बलजिंदर कौर, सुषमा कुमारी, रीत, चेतना। 

फारवर्ड: मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, गुरमेल कौर, दीपिका, लालरिंडिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, रूतुजा पिसल, संगीता कुमारी, योगिता बोरा, अन्नु ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News