हॉकी विश्व कप 2023: टिकटों की कालाबाजारी, 500 की टिकट बिक रही थी 4000 रूपए में

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 04:34 PM (IST)

भुवनेश्वर : पुलिस ने यहां चल रहे हॉकी विश्व कप के टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस की एक विशेष टीम को यह जानकारी मिली थी कि कलिंगा स्टेडियम पर हो रहे मैचों की कालाबाजारी में एक गिरोह शामिल है। 

शहीद नगर पुलिस ने एक व्यवसायी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच ओडिशा के खेल और युवा कार्यमंत्री टी के बहेड़ा ने कहा कि पुलिस को इस तरह के आरोपों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘विश्व कप मैचों के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' 

सूत्रों के अनुसार यह गिरोह 100 और 200 रूपए के टिकट क्रमश: 1000 और 2200 रुपए में बेच रहा था। वहीं 500 रुपए की टिकट 4000 रुपए में बिक रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News