स्पिनर-तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित-शिखर कैसे बनाते हैं रणनीति, पठान ने खोला राज

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 08:05 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाने वाली रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की सराहना करते हुए कहा है कि इनकी आपसी समझ ने इस जोड़ी को सफल बनाया है।

How Rohit-Shikhar form strategy against spinner-fast bowlers, Pathan reveal

इरफान ने एक कार्यक्रम में कहा- हम जानते हैं कि शिखर बहुत खुलकर खेलते हैं। वह रोहित को समय देते हैं। हम सभी जानते हैं कि रोहित बहुत तेजी से गियर बदलने में सक्षम हैं लेकिन शुरुआत में वह समय लेते हैं। क्रिकेट में आपको दूसरे छोर पर किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो आपकी ताकत और कमजोरी को समझे।

How Rohit-Shikhar form strategy against spinner-fast bowlers, Pathan reveal

उन्होंने कहा- शिखर यह समझते हैं कि रोहित को कब समय चाहिए। शुरुआत में कुछ ओवरों तक वह खुद स्थिति को संभालते हैं और गेंदबाजों पर प्रहार करते हैं। मुझे लगता है कि यह चीज उन्हें सफल बनाती है। जब स्पिनर की बारी आती है और रोहित पूरी तरह तैयार हो जाते हैं। तब वह शिखर के ऊपर से सारा दबाव ले लेते हैं। यही कारण है कि दोनों की साझेदारी इतने वर्षों से टीम इंडिया के लिए मैच जिताने वाली रही है।

How Rohit-Shikhar form strategy against spinner-fast bowlers, Pathan reveal

रोहित और शिखर की जोड़ी ने वनडे में 109 मैचों में कुल 4847 रन जोड़े हैं और वे भारत की तीसरी सबसे सफल जोड़ी तथा वनडे में 8वीं सबसे सफल जोड़ी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News