कैसे हिट होंगी ट्रैक एवं फील्ड गेम्स, ओलिम्पिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने सुझाया तरीका
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 11:02 PM (IST)
बेंगलुरु : ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने बुधवार को भारतीय प्रशंसकों के लिए ‘ट्रैक एवं फील्ड' स्पर्धाओं को और अधिक आकर्षक और बिकाऊ बनाने की बात कही। तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट ने देश में एथलेटिक्स की दिक्कतों पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पहली बात तो मुझे लगता है कि हम जिन टूर्नामेंट में भाग लेते हैं, उन्हें भारत में प्रसारित किया जाना चाहिए जिनमें डायमंड लीग, महाद्वीपीय टूर ओर विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय हमें केवल ‘हाईलाइट्स' देखने को मिलती हैं जबकि लोग एथलेटिक्स को देखना चाहते हैं। वे रात में एक दो बजे तक जागे भी रहते हैं और अपने खिलाड़ी को खेलते हुए देखने का इंतजार करते हैं लेकिन जब वे किसी भी चैनल पर उन्हें देख नहीं पाते तो उन्हें निराशा हाथ लगती है। चोपड़ा ने कहा कि एथलेटिक्स की स्पर्धाओं को टीवी पर दिखाने से ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें देखना शुरू कर देंगे, इन्हें समझेंगे और भारतीय खिलाड़ी जिन टूर्नामेंट में खेलते हैं, उनके बारे में उनकी जागरूकता भी बढ़ेगी।
हरियाणा के चोपड़ा का यह वर्ष शानदार रहा है जिसमें उन्होंने एशियाई खेलों और विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं। चोपड़ा ने पिछले कुछ वर्षों में भारत की खेल संस्कृति में हुए विकास के बारे में भी बात की जिसमें उन्होंने देश में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी की जरूरत पर जोर दिया क्योंकि ये एथलेटिक्स के लिए ‘गेम चेंजर' साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर कीनिया और ग्रेनाडा जैसे देश नियमित तौर पर विश्व स्तर के अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकते हैं तो भारत भी ऐसा करने में सक्षम है।