पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज ने पहला ATP टूर्नामेंट का खिताब जीता

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 11:20 AM (IST)

लॉस एंजिलिस: पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज ने विंस्टन सलेम एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में शीर्ष वरीय बेनो पेयरे को तीन सेट में हराकर उलटफेर किया और करियर का पहला खिताब अपने नाम किया।

इस तरह वह वोजटेक फिबाक के 1982 में डब्ल्यूसीटी शिकागो खिताब के बाद टूर एकल टूर्नामेंट जीतने वाले पोलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 22 साल के खिलाड़ी ने फाइनल में 6-3 3-6 6-3 से जीत हासिल की। वह 2019 में एटीपी टूर में पहली बार ट्राफी जीतने वाले 14वें खिलाड़ी भी बन गए। फाइनल से पहले उन्होंने 16वें वरीय फेलिसियानो लोपेज, 10वें वरीय फ्रांसेसे टियाफो और दूसरे वरीय डेनिस शापोवालोव को पराजित किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News