उनपर जिमेदारियां भी तो बढ़ी होंगी : राहुल-अक्षर को मोटी कीमत देने पर बोले पार्थ जिंदल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 10:42 PM (IST)
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सह-मालिक पार्थ जिंदल (Parth jindal) ने कहा कि भारतीय सितारे केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में भारतीय सितारे केएल राहुल और अक्षर पटेल लंबा खेल खेलेंगे ताकि अन्य विस्फोटक खिलाड़ी भी खुलकर खेल सकें। बता दें कि हाल ही में संपन्न आईपीएल नीलामी में डीसी ने केएल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बोली युद्ध के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राहुल को टीम के साथ मिला लिया।
दूसरी ओर 2019 में टीम में शामिल होने के बाद से लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए अक्षर को फ्रेंचाइजी ने बरकरार रखा है। पार्थ ने कहा कि केएल और अक्षर एक छोर संभाले रखेंगे क्योंकि हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे अन्य विस्फोटक सितारे कुछ बड़े हिट देंगे। उन्हें आईपीएल में कुछ स्पिन-अनुकूल "धूल के कटोरे" की भी उम्मीद है और उन्हें लगता है कि ये दो वरिष्ठ क्रिकेटर कठिन परिस्थितियों से निपटने में सक्षम होंगे और युवाओं को मार्गदर्शन देंगे।
उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी के संदर्भ में केएल और अक्षर बल्लेबाजी में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं और हम उन्हें विस्फोटक खिलाड़ियों से घेरने जा रहे हैं। हमारे पास जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, हैरी ब्रूक, आशुतोष शर्मा हैं जोकि बहुत विस्फोटक है। वैसे भी आपको टीम को एकजुट रखने के लिए किसी की जरूरत है और केएल के रूप में हमारे पास एक बल्लेबाज है जो निश्चित रूप से एक छोर संभाले रख सकता है। बोली में कुछ फ्रेंचाइजियों ने अच्छी लाइनअप तैयार कर ली है ऐसे में निश्चित रूप से हमें भी ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी जो इस तरह की परिस्थितियों से निपट सकें।
दिल्ली कैपिटल्स टीम
बल्लेबाज : जेक फ्रेजर-मैकगर्क (आरटीएम), हैरी ब्रुक, ट्रिस्टन स्टब्स (बरकरार), फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर
विकेटकीपर: केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (रिटेन), डोनोवन फेरेरिया
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल (स्पिन-रिटेन), आशुतोष शर्मा (स्पिन), समीर रिजवी (स्पिन), दर्शन नालकंडे (स्पीड), विप्रज निगम (स्पिन), अजय मंडल (स्पिन), मनवंत कुमार (गति), त्रिपुराना विजय (स्पिन), माधव तिवारी (गति), स्पिनर: कुलदीप यादव (रिटेन)
तेज गेंदबाज: मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मोहित शर्मा, दुष्मंथा चमीरा।