मैं यह नहीं कह सकता कि सिर्फ बल्लेबाजों ने हमें निराश किया, न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने पर बोले गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 12:57 PM (IST)

मुंबई : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के लिए सिर्फ बल्लेबाजों को दोषी नहीं ठहराया, उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी की टीम के प्रति जिम्मेदारी है। भारत 26 अक्टूबर को पुणे में दूसरा टेस्ट 113 रन से हारने के बाद 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज हार गया। मेजबान टीम ने बेंगलुरु में पहला टेस्ट 8 विकेट से गंवाया था। चार में से तीन पारियों में टीम का कुल स्कोर 46, 156 और 245 रहा, जिसमें बल्लेबाजों को स्विंग और स्पिन दोनों के सामने संघर्ष करना पड़ा। 

गंभीर ने शुक्रवार से यहां होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हर किसी की जिम्मेदारी है, मैं यह नहीं कह सकता कि सिर्फ बल्लेबाजों ने हमें निराश किया।' उन्होंने अंतिम टेस्ट के लिए नए खिलाड़ियों को लाने की संभावना से भी इनकार किया। गंभीर ने हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिए जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, 'हम ऐसी स्थिति में नहीं हैं जहां हम इस बारे में सोच सकें (उन खिलाड़ियों को मौका देना जो पहले नहीं खेले हैं)। हर्षित राणा टीम का हिस्सा नहीं हैं। अभिषेक (नायर) ने कल यह स्पष्ट कर दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए यहां आए हैं। आईपीएल रिटेंशन के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, यहां हमारा टेस्ट मैच है। हर कोई चयन के लिए उपलब्ध है, हम कल फैसला लेंगे।' 

गंभीर ने माना कि टेस्ट सीरीज में हार से टीम को नुकसान पहुंचा है, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे टीम को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि इससे नुकसान हुआ है। इससे नुकसान होना चाहिए और इससे हम बेहतर बनेंगे। इस स्थिति में होने में क्या गलत है? मुझे यकीन है कि इससे युवा खिलाड़ी बेहतर क्रिकेटर बनेंगे। अगर हमारे पास कानपुर जैसे नतीजे हैं, तो हम इस तरह के नतीजे भी दे सकते हैं और आगे बढ़ते रह सकते हैं।'

उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को खेल की परिस्थितियों के अनुसार ढलना चाहिए और उसके अनुसार प्रदर्शन करना चाहिए। गंभीर ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट की तरह ही खेला जाना चाहिए। अगर हमें एक दिन के खेल में 400 रन बनाने हैं तो हमें ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए। मेरे लिए यह सत्र खेलने के बारे में भी है। अगर हम 4.5 सत्र खेलते हैं तो हमारे पास बहुत सारे रन होंगे। एक पूर्ण क्रिकेटर वह होता है जो सफलतापूर्वक अनुकूलन कर सकता है। न केवल स्टैंड्स को हिट करने में सक्षम होना बल्कि सफलतापूर्वक स्ट्राइक रोटेट करना भी।' 

टी20 क्रिकेट से प्रभावित होने वाले बल्लेबाजों की रक्षात्मक तकनीक के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा, 'जितना अधिक टी20 क्रिकेट (दुनिया भर में) खेला जाता है, उतना ही अधिक लोग बचाव करने में संघर्ष करेंगे। लेकिन प्रारूपों के बावजूद सबसे सफल खिलाड़ियों के पास हमेशा मजबूत बचाव होता है। हमें लोगों को बचाव के महत्व को बताते रहना चाहिए और हम इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम भविष्य में परिणाम देखेंगे।' 

वानखेड़े स्टेडियम की पिच के बारे में पूछे जाने पर जिसके बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं, उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ एक अच्छा विकेट है। किसी के लिए भी दोनों टीमों के बल्लेबाजी करने से पहले इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है।' अब तक के अपने सफर के बारे में गंभीर ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे लिए यह इतना आसान होगा। मैं जानता हूं कि हम श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गए और यह अच्छी स्थिति नहीं है। हम बस इतना कर सकते हैं कि कड़ी मेहनत करते रहें और हम देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हर मैच जीतने की कोशिश करेंगे।' 

उन्होंने दबाव में खिलाड़ियों से निपटने के दौरान थोड़ी सहानुभूति की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे एहसास है कि जब आप खेल रहे थे तो यह पूरी तरह से अलग बात थी और अब एक कोच के रूप में खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने की जरूरत है।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News