''मुझे अभी तक वापसी के लिए कोई तारीख नहीं मिली है'', डिस्लोकेट हो गया था बेयरस्टो का टखना

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 05:00 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो घरेलू एशेज श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि वह चोट से उबरने की प्रक्रिया में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पिछले साल सितंबर में वह गोल्फ कोर्स में फिसल गये थे और उनकी टांग में चोट लगी थी तथा उनका टखना ‘डिस्लोकेट' (अपनी जगह से हट जाना) हो गया था जिस कारण वह आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप और फिर पाकिस्तान के दौरे में नहीं खेल पाये थे। फिर बेयरस्टो को पैर की सर्जरी करानी पड़ी। 

एशेज इस साल जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी और अगर यह 33 साल का खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो जाता है तो वह टीम में चुने जाने के लिए पहली पसंद होंगे क्योंकि वह इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं। पिछले साल बेयरस्टो बेहतरीन फॉर्म में थे, उन्होंने चार टेस्ट शतक जड़े थे लेकिन फिर उन्हें यह चोट लग गई। बेयरस्टो ने कहा, ‘इसमें (पैर की चोट में) सुधार हो रहा है, हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। चोट को लगे अब साढ़े चार महीने के करीब हो गए हैं।' 

बेयरस्टो ने हालांकि एशेज तक वापसी के बारे में सकारात्मक हैं लेकिन उन्होंने वापसी की सही तारीख नहीं बताई। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तक वापसी के लिए कोई तारीख नहीं मिली है, मैं सर्जन को इस महीने के अंत में दिखाऊंगा तो इंतजार कर रहा हूं कि यह कैसा रहता है। लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News