मैं टी-20 विश्व कप 2024 के लिए उपलब्ध हूं, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं : शोएब मलिक
punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2023 - 08:41 PM (IST)
खेल डैस्क : शोएब मलिक की क्रिकेट से संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है और उनकी नजर क्रिस गेल के टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड पर है। वह खेल का आनंद ले रहे हैं और अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें स्पष्ट भूमिका प्रदान करता है तो वह पाकिस्तान के लिए खेलने पर विचार कर सकते हैं। शोएब ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह अभी भी पाकिस्तान टीम की ओर से खेलना चाहते हैं और आगामी टी20 विश्व कप 2024 में अपनी भूमिका अदा करना चाहते हैं।
बता दें कि गेल ने 463 मैचों में 36.22 की औसत और 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14562 रन बनाए। जिसमें 22 शतक, 88 अर्द्धशतक, 1132 चौके और 1056 छक्के शामिल हैं। वहीं, शोएब मलिक ने 515 मैचों में 36.25 की औसत और 127.68 की स्ट्राइक रेट से 12688 रन बनाए हैं। मलिक के बल्ले से 79 अर्द्धशतक, 991 चौके और 397 छक्के निकले हैं।
I am not playing cricket because I wanted to represent Pakistan in T20 World Cup 2024, If they want me then I want clarity, I wanted to break Chris Gayle record for the most runs in T20 cricket: Shoaib Malik pic.twitter.com/7dhFCpCTJA
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) November 13, 2023
बहरहाल, मलिक ने कहा कि मेरा लक्ष्य टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के लिए क्रिस गेल को पीछे छोड़ने के लिए लगभग 2000 रन बनाना है। मैं खेलने के लिए तैयार हूं लेकिन स्पष्टता की जरूरत है। मैं 2024 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं। मैं खेल खेलता हूं क्योंकि मैं इसका आनंद लेता हूं। फिटनेस की कोई समस्या नहीं है।
मलिक फिलहाल आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं। उनके साथ वसीम अकरम, मिस्बाह-उल-हक और मोइन खान भी शो से जुड़े हुए हैं।