सचिन ने पुण्यतिथि पर बचपन के कोच को किया याद, कहा- उनके बिना मैं वह क्रिकेटर नहीं होता

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 03:03 PM (IST)

मुंबई : महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर याद किया। तेंदुलकर के बचपन के कोच रहे आचरेकर का जन्म 1932 में हुआ था। तेंदुलकर ने कोच को याद करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'अपने जीवन के द्रोणाचार्य' को श्रद्धांजलि देते हुए दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी। 

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, उन्होंने मुझे तकनीक, अनुशासन और सबसे महत्वपूर्ण खेल का सम्मान करना सिखाया। मैं हर दिन उनके बारे में सोचता हूं। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं अपने जीवन के द्रोणाचार्य को सलाम करता हूं। उनके बिना मैं वह क्रिकेटर नहीं होता। आचरेकर का जनवरी 2019 में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 

भारत को तेंदुलकर और विनोद कांबली जैसे क्रिकेटर  देने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता दादर के शिवाजी पार्क में क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करते थे। बीसीसीआई, भारत में क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय शासी निकाय ने आचरेकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'बीसीसीआई द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता गुरु रमाकांत आचरेकर के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने न केवल महान क्रिकेटर पैदा किए बल्कि उन्हें अच्छा इंसान बनने के लिए प्रशिक्षित भी किया। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान बहुत बड़ा है। 

तेंदुलकर ने एक बयान में कहा, 'स्वर्ग में क्रिकेट आचरेकर सर की उपस्थिति से समृद्ध होगा। उनके कई छात्रों की तरह, मैंने सर के मार्गदर्शन में क्रिकेट की एबीसीडी सीखी। मेरे जीवन में उनके योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने उस नींव का निर्माण किया जिस पर मैं खड़ा हूं। पिछले महीने मैं उनके कुछ छात्रों से मिला और कुछ समय एक साथ बिताया। हमने पुराने समय को याद किया। आचरेकर सर ने हमें सीधे खेलने और सीधे जीने के गुण सिखाए। हमें एक हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News