प्लेयर ऑफ द मैच बने Jasprit Bumrah, बोले- बचपन में मैं बहुत सवाल पूछता था, अब फायदा हो रहा है

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 08:57 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने आखिरकार पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket world cup 2023) का अहम मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए महज 191 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया (Team india) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 86 रनों की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ द मैच पुरुस्कार दिया गया। मैच के बाद बुमराह ने टीम रणनीति पर बात की।

 


बुमराह ने कहा कि यह अच्छा दिन रहा। आमतौर पर हम जितनी जल्दी हो सके विकेट का विश्लेषण करने की कोशिश करते हैं। हमें शुरूआत में ही एहसास हो गया था कि विकेट धीमा है इसलिए हमने हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करनी जारी रखी। हम इसे यथासंभव बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे। वहीं, पिच के अनुसार गेंदबाजी करने पर बुमराह ने कहा कि इसके लिए बस जागरूक रहना होता है। जब मैं छोटा था तो मैं बहुत सारे प्रश्न पूछता था। उसका फायदा अब मुझे मिल रहा है। अब मैं अनुभवी हो गया हूं। मेरे युवा दिनों में वे (वरिष्ठ) कभी-कभी मुझसे (सवालों से) परेशान होते थे, लेकिन इससे विकेट को पढ़ने और विभिन्न विकल्पों को आजमाने में मदद मिलती है।

 

वहीं, रिजवान को धीमी गेंद पर आऊट करने पर बुमराह ने कहा कि  हम बीच के ओवरों में गेंदबाजी कर रहे थे और मैंने देखा कि जड्डू की गेंद टर्न कर रही थी। यह बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन थोड़ा सा थी। मैं अपनी धीमी गेंद को स्पिनर की धीमी गेंद के रूप में गिनता हूं। इस पर मैंने पहले भी काम किया है। वहीं, शादाब के रूप में मिली विकेट पर बुमराह ने कहा कि यह रिवर्स स्विंग का कमाल था। उस वक्त सफेद गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी जिसका हमें फायदा मिला।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News