एशियाई गेम से पहले बोले Neeraj Chopra- मैं दिमाग से चोट का ख्याल भी निकाल देना चाहता हूं

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 01:10 PM (IST)

हांगझोउ : लंबे समय से ग्रोइन की चोट से परेशान ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा एशियाई खेलों में इस चोट के बारे में सोचना भी नहीं चाहते। चोपड़ा ने जकार्ता में 2018 में भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। इस चोट के बावजूद उन्होंने इस सत्र में अगस्त में बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप जीती और सितंबर में डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे।

उन्होंने कहा कि मैं स्विटजरलैंड में अभ्यास और इत्मीनान से रिहैब के बाद यहां आया हूं। उम्मीद है कि 100 फीसदी देकर पदक जीत सकूंगा। उन्होंने कहा कि चोट तो अभी भी है। पिछले साल भी मसला था लेकिन मुझे बेहतर लग रहा था । मुझे ख्याल रखना होगा क्योंकि पेरिस ओलंपिक की तैयारी भी है। इस तरह की चीजें शीर्ष स्तर पर खेलने वाले एथलीटों के साथ होती रहती है। उन्होंने कहा कि मैंने विश्व चैम्पियनशिप के दौरान भी इसके बारे में सोचने की बजाय अपने थ्रो पर फोकस किया। मैं इस समय भी चोट का ख्याल भी दिमाग में नहीं लाना चाहता।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News