मैं टेस्टोस्टेरोन स्तर के लिए दवाई नहीं लूंगी: सेमेन्या

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 04:19 PM (IST)

दोहा : दक्षिण अफ्रीकी की दो बार की ओलंपिक चैम्पियन कास्टर सेमेन्या ने आईएएएफ के विवादास्पद नियम के खिलाफ खेल पंचाट में अपील गंवाने के बाद पहली रेस में भाग लेते हुए दोहा डायमंड लीग प्रतियोगिता में शुक्रवार को 800 मीटर स्पर्धा में जीत हासिल की। सेमेन्या ने एक मिनट 54.98 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया जबकि फ्रानसिने नियोनसाबा एक मिनट 57.75 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रहीं। अमेरिका की अजी विल्सन ने एक मिनट 58.83 सेकेंड का समय निकाला जिससे उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। 

आईएएएफ का टेस्टोस्टेरोन स्तर संबंधित नया नियम आठ मई से लागू हो जायेगा जिससे सेमेन्या की 800 मीटर में अंतिम जीत हो सकती है। यह पूछने पर कि क्या वह हारमोन (टेस्टोस्टेरोन के स्तर को) कम करने वाला उपचार लेंगी तो उन्होंने कहा, ‘बिलकुल भी नहीं।' उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि आगे क्या होगा। लेकिन किसी को भी मुझे नहीं बताना चाहिए कि क्या करना चाहिए, अगर लोग मुझे कुछ करने से रोकना चाहते हैं तो यह उनकी समस्या है, मेरी नहीं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News