CWC 23 : विश्व कप में पहली फिफ्टी के बाद बोले उमरजई, इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करूंगा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 06:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने शादार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने विश्व कप की पहली फिफ्टी लगाते हुए कुल 69 गेंदों पर 62 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इनिंग के बाद उमरजई ने कहा कि वह इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे।
इनिंग के बाद उमरजई ने कहा, 'मैं अपना पहला विश्व कप अर्धशतक बनाकर वास्तव में खुश हूं। मैं इस फॉर्म को अगले मैचों में भी बरकरार रखने की कोशिश करूंगा। हमने शुरुआती विकेट खो दिए थे, इसलिए हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे और ढीली गेंदों को दूर रखने की कोशिश कर रहे थे। हमने 300 के आसपास स्कोर बनाने की कोशिश की, लेकिन हमने बीच के ओवरों में विकेट खो दिए। हमारी टीम में अच्छे स्पिनर हैं इसलिए हम इस स्कोर का बचाव करने की कोशिश करेंगे।'